📢 Patwari Bharti 2025 : 3705 पदों पर संशोधित अधिसूचना जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी भर्ती 2025 के 3705 पदों पर भर्ती हेतु संशोधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती अब सामान्य और अनुसूचित क्षेत्रों के लिए अलग-अलग कुल 3705 पदों पर की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन CET (Graduation Level) 2024 में प्राप्त मेरिट और ऑफलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा माह फरवरी 2025 में 2020 पदों (Non Tsp 1733 और Tsp 287) पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी।राजस्थान सरकार के रेवेन्यू बोर्ड कार्य को गति देने के लिए पटवारी भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित की जा रही है, जो वर्तमान में रिक्त 3705 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने का कार्य करेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन SSO के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए आपको सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां हम आपको भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस, और आवेदन शुल्क आदि।

RAJASTHAN STAFF SELECTION BOARD , JAIPUR_2025

📅 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)


श्रेणीविवरण
भर्ती आयोजकराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
कुल पद3705
चयन प्रक्रियाCET Graduation 2024 की मेरिट + भर्ती परीक्षा में प्राप्त अंक
आवेदन प्रारंभ23 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि29 जून 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि29 जून 2025
परीक्षा तिथि18 अगस्त 2025
टोल फ्री नंबर0141-272520

🧾 पदों का विवरण

➡️ सामान्य क्षेत्र(Non-Tsp: 3183 पद

➡️ अनुसूचित क्षेत्र(Tsp): 522 पद

इनमें महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक व अन्य आरक्षित वर्गों के लिए पद आरक्षित हैं।

Note:- जिला वाइज संशोधित पदों के वर्गीकरण के लिए रिवाइजेड विज्ञप्ति का अवलोकन जरूर करें।

 

✅ पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता:

 CET (स्नातक स्तर) 2024 में योग्य घोषित उम्मीदवार तथा स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता और भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एकीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च्च स्तर सर्टिफिकट

या

व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA)/ Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र

या

भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

या

राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र

आयु सीमा:

राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार के अनुसार आवेदक आयु 01.01.2026 को आधार मानकर 18- 40 वर्ष होनी चाहिए क्योंकि विगत 3 वर्षों में राजस्थान ग्राम विकास अधिकार की  भर्ती का आयोजन नहीं किया जा सका है अतः अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट नियमानुसार देय है।

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आयु सीमा में छूट :

  1. Gen महिला अभ्यर्थियों के लिए छूट : 5 वर्ष
  2. Sc/St/Obc/Sbc/Ews पुरुष अभ्यर्थियों के लिए छूट : 5 वर्ष
  3. Sc/St/Obc/Sbc/Ews महिला अभ्यर्थियों के लिए छूट : 10 वर्ष

निवास: राजस्थान के मूल निवासी एवं अन्य श्रेणियों के लिए विशेष निर्देश लागू।

  • भारत का नागरिक
  • नेपाल का प्रजाजन
  • भूटान का प्रजाजन
  • तिब्बती शरणार्थी जो 01.01.1962 से पूर्व स्थाई रूप से भारत में रह रहा हो।

📌 मुख्य जानकारियाँ – ग्राम विकास अधिकारी 2025


भर्ती आयोजकराजस्थान कर्मचारी चयन आयोग,जयपुर
पद नामपटवारी
आवेदन मोडऑनलाइन
आयोग की ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rssb.rajasthan.gov.in/
आवेदन पोर्टलApply Now

📚 राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 का पाठ्यक्रम (Syllabus)

पटवारी भर्ती  2025 के लिए चयन CET (स्नातक स्तर) 2024 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा, अतः नीचे दिया गया CET Graduation Level 2024 का सिलेबस ही इस भर्ती का मूल पाठ्यक्रम माना जाएगा।

परीक्षा पैटर्न:

 

विषयअप्रॉक्सी वेटेजकुल प्रश्नकुल अंक
सामान्य विज्ञान,इतिहास,भारत का भूगोल,सामान्य ज्ञान,समसामयिकी253876
राजस्थान का भूगोल,इतिहास,संस्कृति और सभ्यता203060
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी152244
मानसिक योग्यता और तर्क शक्ति, सामान्य अंक गणितीय दक्षता304590
आधारभूत कंप्यूटर ज्ञान101530
कुल100150300

कुल 150 प्रश्न और कुल अंक 300

नोट:प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन होगा।सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।

📥 आवेदन कैसे करें?

  1. sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें यदि आपके पास SSO ID और PASSWORD नहीं है तो सर्वप्रथम आपको SSO पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  2. यहां आपको Recruitment Portal पर क्लिक करना है।

      3.दिए गए Ongoing Recruitment Notification के सामने Apply Now पर क्लिक करें।

  1. यदि आपने OTR (One Time Registration) नहीं किया है तो पहले उसे पूरा करें।
  2. CET 2024 आवेदन संख्या दर्ज करें और प्रमाणित करें।

      6. आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन सबमिट करें।

💻 फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर अपलोड

  • आवेदक को अभी हाल ही में खींचा गया पासपोर्ट साइज 2 फोटो ( एक माह से अधिक पुराना नहीं) jpge फॉर्मेट मे तथा 50 kb से 100 kb me आवेदन पत्र अपलोड करना होगा। 
  • हस्ताक्षर की फोटो केवल JPEG प्रारूप में होनी चाहिए।
  • हस्ताक्षर की फोटो का आकर 20 kb से 50 kb के बीच होनी चाहिए।

📑 पंजीकरण आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
सामान्य वर्ग / ओबीसी / एसबीसी (क्रीमीलेयर)₹600/-
एससी / एसटी / ओबीसी/एसबीसी (नॉन क्रीमीलेयर)/ ईडब्ल्यूएस₹400/-
समस्त दिव्यांगजन₹400/-

💸 वेतनमान

राज्य सरकार द्वारा देय 7 वें वेतन आयोग के अनुसार पटवारी पद के लिए चयनित उम्मीदवार को पे मेट्रिक के लेवल 5 के आधार पर वेतन देय होगा । राज्य सरकार के निर्देशानुसार पटवारी की नियुक्ति को 2 वर्ष के प्रोबेशन ट्रेनी के रूप रखा जाएगा। जिलेवार मेरिट जारी होने के बाद भू.अ. 281 के तहत 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

📝 परीक्षा का आयोजन :

राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 17.08.2025 को ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवेदक को प्रवेश पत्र और परीक्षा जिला आवंटन की सूचना समाचार पत्र तथा SMS या ईमेल के माध्यम परीक्षा तिथि से 7 दिवस पूर्व दे दी जाएगी।

 

👉 कुल 3705 पद (3183 सामान्य क्षेत्र, 522 अनुसूचित क्षेत्र)

👉 हां, केवल CET (Graduation Level) 2024 में योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

👉 SSO पोर्टल पर लॉगिन करके Recruitment Portal से ऑनलाइन आवेदन करें।

👉 इस भर्ती के आवेदन 23.06.2025 से प्रारंभ हो रहे है।

👉 ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 29.06.2025 है।

👉 दो वर्ष प्रोबेशन ट्रेनी के रूप में फिक्स वेतन दिया जाएगा उसके बाद पे लेवल 5 के आधार पर वेतनमान मिलेगा।

पोस्ट शेयर करें -